Drug addict kills wife, 2 kids, parents-in-law by setting them afire in Jalandhar
October 18, 2022 - PatialaPolitics
Drug addict kills wife, 2 kids, parents-in-law by setting them afire in Jalandhar
पंजाब के जालंधर जिले में एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां के महितपुर में आग लगने से सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य जल गए। जलने वालों में दो मासूम बच्चे, एक बुजुर्ग व दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस जांच में पता चला कि दामाद ने ही आग लगाई है। आरोपित नशे का आदी बताया जा रहा है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
पेट्रोल छिड़कर झुग्गी में लगाई थी आग
आरोपित ने रात को पेट्रोल छिड़कर झुग्गी में आग लगा दी। मृतकों के शव नकोदर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मरने वाले बच्चों की उम्र 5 व 7 साल है। वहीं, लोगों को भी शक था कि मायके में रह रही पत्नी से नाराज पति ने सभी को सोते हुए जलाकर मार डाला है।