Urban Estate Patiala Property dealer looted

January 24, 2018 - PatialaPolitics

CLICK HERE TO WATCH VIDEO

पटियाला के प्रापर्टी डीलर की वीडियो शोशल मीडिया में वाइरल हो रही है जिस में कुछ लोग उस के शरीर पर बाँधी गयी टेंपो को उतार रहे है जानकारी के अनुसार सोमवार को अर्बन एस्टेट फेस-1 से अज्ञात लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर को किडनैप कर लिया। इसके बाद उसके बेटे से दस लाख रूपये की फिरौती मांगी गयी लेकिन मामला पुलिस में पहुँचने पर किडनैपरों ने प्रापर्टी डीलर को लगभग 3 बजे के करीब घग्गा रोड नाम चर्चा के पास सड़क किनारे फैक कर चले गए और वह पर कुछ राहगीरों की नज़र डीलर रामपाल पर पड़ी जिन्हो ने बंदक बनाये गए व्यक्ति को छुड़वाया और उनके परिवार वालो को सूचित किया गया वही खड़े किसी राहगीर ने इस पुरे प्रकरण को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल साइट्स पर डाल दिया।

प्रापर्टी डीलर रामपाल वह उसके परिवार वालो के साथ हमने बातचीत करने की कोशिश की लेकिन पूरा परिवार इस कडर डरा हुआ हैकि कुछ बोलने को त्यार नहीं वही पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है एसपी डी हरविंदरपाल सिंह विर्क ने कहा की जाँच चल रही है सोमवार को तीन नौजवान रामपाल को अपने साथ गाड़ी में बिठा कर ले गए थे लेकिन उसे बाद में घग्गा एक पास छोड़ गए।