FIR against people for serving liquor during Shivratri in Patiala
February 14, 2018 - PatialaPolitics
लोगों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
छह व्यक्तियों के खिलाफ हुआ पटियाला कोतवाली में मामला दर्ज
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने से समाज के जागरूक लोग आए आगे पुलिस से सख्त कार्रवाई करने कि दी दरख्वास्त
बीते दिन महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाली जाने वाली विशाल पवित्र शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकली भक्तों में भगवान भोले बाबा और मां पार्वती और उनकी इस दिन का उत्साह देखते ही बनता था मगर कुछ धर्म विरोधी लोग इस नेक व पवित्र कार्य में कुछ गड़बड़ करने की फिराक में लगे हुए थे इस मकसद के चलते उन्होंने शोभायात्रा में सरे बाजार खुलेआम लोगों को शराब के गिलास भर भर दिए इसको लंगर नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह धर्म के बिल्कुल खिलाफ है लंगर चाय पानी आलू पूरी खीर इत्यादि वस्तुओं का चलाया जाता है मगर यह धर्म के दुश्मन पता नहीं किस नशे में मग्न थे और इतने घिनौने काम को अंजाम कई घंटों तक देते रहे सरेआम इस तरह शराब को बांटना यह साबित करता है कि पुलिस प्रशासन और आबकारी और कर विभाग का इन लोगों को कोई डर नहीं वही इन्होंने धर्म के खिलाफ इतना बड़ा कदम उठाते हुए एक बार भी नहीं सोचा इससे पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और हिंदू समाज में बहुत क्रोध है इसी के चलते कुछ नौजवानों ने आगे आते हुए इनके खिलाफ थाना कोतवाली में एक शिकायत दर्ज करवाई शिकायत दर्ज करवाने के लिए अनुराग शर्मा गुरमुख सिंह गुरु पवन कुमार योद्धा सोनू वधवा वरुण बंसल दीपक वर्मा और भी कई लोग पहुंचे जानकारी देते हुए शिकायतकर्ताओं ने बताया कि आज सुबह जैसे ही उन्होंने यह वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रही है देखी तो उनके मन में बहुत क्रोध आया और भविष्य में आगे ऐसा ना हो इसलिए वह इन धर्म विरोधी लोगों को सबक सिखाना चाहते थे मगर समाज के जागरूक लोग कभी भी कानून को अपने हाथ में नहीं लेते इसलिए उन्होंने कानूनी ढंग से इनको सबक सिखाने की सोची और थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने हेतु पहुंचे और थाना कोतवाली ने इस पर कार्रवाई करते हुए FIR नंबर 25 मैं 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है