Rajan Hangoi MoS Railways inaugurated Solar Power Plant at DMW Patiala
May 17, 2018 - PatialaPolitics
िनांक 16.05.2018 को माननीय रेल राज्य मंत्री, श्री राजेन गोहाईं जी , सदस्य (कर्षण), रेलवे बोर्ड, श्री घनश्याम सिंह तथा उत्तर रेलवे एवं अंबाला मंडल के अधिकारियों के साथ डी.एम.डब्ल्यू के दौरे पर पधारे । उनके आगमन पर श्री रमेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(रे) ने श्री गोहाईं जी, श्री घनश्याम सिंह तथा उत्तर रेलवे एवं अंबाला मंडल के अधिकारियों का अपने अधिकारियों की टीम के साथ उनका गरमजोशी से स्वागत किया। श्री रमेश कुमार ने माननीय मंत्री जी को डी.एम.डब्ल्यू द्वारा की गई सभी गतिविधियों जिनमें पहली बार निर्मित 02 नए डब्ल्यू.ए.पी.7 इलैक्ट्रिक रेलइंजनों के सफलतापूर्वक ट्रायल के बाद बाहर भेजे जाने तथा 2 मेगावाट रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट जिसे रेलवे अस्पताल, केन्द्रीय विद्यालय-2 तथा कारखाना क्षेत्र में इंस्टाल किया गया है, के बारे में भी अवगत कराया।
श्री गोहाईं ने अपने दौरे के दौरान 02 मेगावाट रूफ टॉप सोलर पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने डी.एम.डब्ल्यू, द्वारा पहले डब्ल्यू.ए.पी.7 इलैक्ट्रिक रेलइंजनों के सफलतापूर्वक निर्माण किए जाने पर सभी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने डी.एम.डब्ल्यू की गतिविधियों तथा उनके कार्यनिष्पादन और इसी क्रम में किए गए लगातार सुधारों में सुनिश्चित की जा रही तकनीकी पहलों तथा डीजल लोकोमोटिव में फ्यूल की दक्षता को बढ़ाने में भी बेहद रूचि दिखाई।
एक प्रतिपादन में श्री गोहाईं को डी.एम.डब्ल्यू की भविष्य की क्ष्मताओं सहित डी.एम.डब्ल्यू. की सामर्थ्य के बारे में भी अवगत कराया गया। उन्होंने स्टाफ कौंसिल के सदस्यों तथा एस.सी./एस.टी. तथा ओ.बी.सी. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।